वीडियो डेस्क। वाराणसी ज्ञानवापी मस्जिद केस में 17 मई तक सर्वे रिपोर्ट पेश करनी थी लेकिन कोर्ट में आज रिपोर्ट पेश नहीं हो पाएगी। ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे का काम 16 मई को पूरा कर लिया गया था। जिसमें हिंदू पक्ष का दावा है कि उनका विश्वास और बढ़ा है।
वीडियो डेस्क। वाराणसी ज्ञानवापी मस्जिद केस में 17 मई तक सर्वे रिपोर्ट पेश करनी थी लेकिन कोर्ट में आज रिपोर्ट पेश नहीं हो पाएगी। ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे का काम 16 मई को पूरा कर लिया गया था। जिसमें हिंदू पक्ष का दावा है कि उनका विश्वास और बढ़ा है। ज्ञानवापी मस्जिद के सहायक वकील अजय प्रताप सिंह का कहना है कि सर्वे की रिपोर्ट का काम पूरा नहीं हो पाया। कई घंटों की वीडियो और फोटोग्राफी है। जिसकी रिपोर्ट पूरी नहीं हो पाई है। उन्होंने कहा ही कि दूसरी तारीख के लिए कोर्ट में एप्लिकेशन देंगे। और जो तारीख मिलेगी उस पर रिपोर्ट पेश करेंगे। वहीं मंदिर में मिले शिवलिंग पर भी उन्होंने अपनी बात रखी।