ज्ञानवापी मस्जिद में शनिवार की सुबह आठ बजे से कमीशन की कार्यवाही शुरू हो जाएगी। जिलाधिकारी ने सभी से शांति व्यवस्था को लेकर अपील की। उन्होंने बताया कि सभी पक्षकारों के साथ बैठक हुई। इस दौरान पुलिस कमिश्नर भी मौजूद रहे।
वाराणसी: उत्तर प्रदेश की विश्वनाथ नगरी काशी में ज्ञानवापी मस्जिद और श्रृंगार गौरी के विवाद पर गुरुवार को कोर्ट ने फैसला सुना दिया है। जिसके बाद से कल सुबह आठ बजे से कमीशन की कार्यवाही को शुरू किया जाएगा। इसे लेकर सभी पक्षकारों के साथ बैठक भी हुई। इस दौरान पुलिस कमिश्नर समेत डीएम भी मौजूद रहे। शहर के जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि शांति और सौहार्द पूर्ण माहौल बनाए रखने को लेकर अपील की। साथ ही लोगों से शांति बनाए रखने के लिए भी कहा।