वीडियो डेस्क। कानपुर ज्ञानवापी मस्जिद में भगवान शंकर का शिवलिंग मिलने के बाद पूरे प्रदेश में शिव भक्तों द्वारा जगह-जगह कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कानपुर नगर में भी प्रसिद्ध बाबा बल खंडेश्वर मंदिर में शिवभक्त व बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने इकट्ठा होकर भगवान शंकर का रुद्राभिषेक कर मिष्ठान वितरण किया।
वीडियो डेस्क। कानपुर ज्ञानवापी मस्जिद में भगवान शंकर का शिवलिंग मिलने के बाद पूरे प्रदेश में शिव भक्तों द्वारा जगह-जगह कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कानपुर नगर में भी प्रसिद्ध बाबा बल खंडेश्वर मंदिर में शिवभक्त व बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने इकट्ठा होकर भगवान शंकर का रुद्राभिषेक कर मिष्ठान वितरण किया। मंदिर परिसर में कार्यकर्ताओं ने जमकर की आतिशबाजी और बम-बम भोले के जय कारे लगाते हुए खुशी जाहिर की। इस मौके पर सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने मंदिर में आने वाले सभी भक्तों को मिठाई भी खिलाई।