गंगा नदी में पुलिस ने चलाया खास अभियान, काशी के नाव संचालकों को दिलाई ये शपथ

हाल ही में हुए नाव हादसे में वाराणसी में 4 लोगों ने अपनी जान गंवा दी थी। ऐसे में जहां शनिवार को जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने गंगा नदी में संचालित होने वाले नावो पर क्षमता से अधिक लोगों को बैठाए जाने को संज्ञान लेते हुए गहरी नाराजगी जताई तथा नगर निगम के अधिकारियों से तत्काल कार्रवाई के किए जाने का निर्देश दिया है।

वाराणसी: हाल ही में हुए नाव हादसे में वाराणसी में 4 लोगों ने अपनी जान गंवा दी थी। ऐसे में जहां शनिवार को जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने गंगा नदी में संचालित होने वाले नावो पर क्षमता से अधिक लोगों को बैठाए जाने को संज्ञान लेते हुए गहरी नाराजगी जताई तथा नगर निगम के अधिकारियों से तत्काल कार्रवाई के किए जाने का निर्देश दिया है। इस निर्देश के क्रम में एसीपी दशाश्वमेध, थाना प्रभारी दशाश्वमेध और जल पुलिस ने नगर निगम के अधिकारियों के साथ गंगा में पेट्रोलिंग की और नाविकों के साथ ही साथ नौका विहार कर रहे लोगों को जागरूक किया।  इस दौरान तीन ओवरलोड नौकाओं का एसीपी ने चालान भी किया और उन्हें तीन दिन के लिए गंगा में चलने पर प्रतिबन्ध लगा दिया। इसके पहले गंगा तट पर नाविकों को शराब पीकर नौका न चलाने, नाव पर लाइफ जैकेट्स रखने और क्षमता से अधिक लोगों को न बिठाने की थाना प्रभारी दशाश्वमेध ने शपथ दिलाई। 

इस सम्बन्ध में एसीपी दशाश्वमेध अवधेश पांडेय ने बताया कि गंगा नदी में नौका विहार के समय कई घटनाएं नाव पलटने और यात्रियों के डूबने की हो चुकी है। इसकी रोकथाम के लिए आज जल पुलिस के अधिकारियों और थाना दशाश्वमेध की फ़ोर्स के साथ गंगा में पेट्रोलिंग कर जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान लाउड हेलर से सभी को जागरूक किया गया कि वो क्षमता से अधिक सवारियां नहीं बैठाएंगे और ना ही बिना लाइफ जैकेट्स पहनाये श्रद्धालुओं को और पर्यटकों को नौका विहार नहीं करवाएंगे।

02:21महाकुंभ 2025 में पहुंचे जंगम जोगी, जानें उत्पत्ति की अद्भुत कहानी02:07महाकुंभ 2025: सन्यासियों का ऐसा धांसू वीडियो नहीं देखा होगा, झूम उठेंगे आप02:25प्रयागराज महाकुंभ 2025: योगी सरकार का कमाल देखकर श्रद्धालु हुए मंत्रमुग्ध!01:18महाकुंभ 2025: रोजगार के अवसर, मेला क्षेत्र पहुंच रहे तमाम लोग- Watch Video02:56महाकुंभ 2025: लोकगीतों में छुपा सरकारी योजनाओं का राज! खूब आ रहा पसंद01:47महाकुंभ 2025: 51 घड़ों से स्नान! अनूठा है बाबा का हठयोग- Video01:46कंबल और रजाई में ठिठुर रहे लोग, महाकुंभ में बिना कपड़ों के बैठे कई साधु-संत01:44महाकुंभ 2025: 41 साल से मौन, चाय पर हैं जिंदा! जानें 'चाय वाले बाबा' का रहस्य02:23Mahakumbh 2025: देखें कुंभ विलेज का सबसे पहला Inside Video, जानें क्या है रेट01:25महाकुंभ 2025: देखें प्रयागराज के 10 प्रमुख चौराहों की अद्भुत तस्वीरें