उन्नाव में दिन दहाड़े किडनैपिंग का वीडियो आया सामने, घर के बाहर खेल रही मासूम को गोद में लेकर फरार हुई महिला

उन्नाव के बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के कस्बे में दिनदहाड़े किडनैपिंग का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में एक डेढ़ वर्षीय बच्ची घर के बाहर खेल रही है ।और एक अज्ञात महिला उस मासूम बच्ची को निहारतीं है और मौका मिलते ही मासूम को गोद में उठा कर मौके से फरार हो जाती है।

उन्नाव के बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के कस्बे में दिनदहाड़े किडनैपिंग का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में एक डेढ़ वर्षीय बच्ची घर के बाहर खेल रही है ।और एक अज्ञात महिला उस मासूम बच्ची को निहारतीं है और मौका मिलते ही मासूम को गोद में उठा कर मौके से फरार हो जाती है। देखते ही देखते गली में हड़कम्प मच जाता है।यह सारा मामला वहां के लोकल सीसीटीवी में कैद हो गया फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में लगी हुई थी तब तक बच्ची मिल जाने की सूचना मिलती है। नगर के मोहल्ला चूड़ी वाली गली निवासी मोहसिन पुत्री हबीबा बताए जा रहे हैं। अज्ञात महिला बच्चे को गोद में लेकर रेलवे क्रॉसिंग की तरफ जा रही थी। तभी कुछ महिलाओं ने बच्ची को रोता बिलखता देख पूछने का प्रयास किया। तो अज्ञात महिला बच्ची को छोड़कर भाग निकली। लेकिन दिक्कत यह थी कि बच्ची छोड़कर भागने वाली महिला का चेहरा या पहचान साफ नहीं हो पाई।

01:18महाकुंभ 2025: रोजगार के अवसर, मेला क्षेत्र पहुंच रहे तमाम लोग- Watch Video02:56महाकुंभ 2025: लोकगीतों में छुपा सरकारी योजनाओं का राज! खूब आ रहा पसंद01:47महाकुंभ 2025: 51 घड़ों से स्नान! अनूठा है बाबा का हठयोग- Video01:46कंबल और रजाई में ठिठुर रहे लोग, महाकुंभ में बिना कपड़ों के बैठे कई साधु-संत01:44महाकुंभ 2025: 41 साल से मौन, चाय पर हैं जिंदा! जानें 'चाय वाले बाबा' का रहस्य02:23Mahakumbh 2025: देखें कुंभ विलेज का सबसे पहला Inside Video, जानें क्या है रेट01:25महाकुंभ 2025: देखें प्रयागराज के 10 प्रमुख चौराहों की अद्भुत तस्वीरें02:30आस्था के संग रोमांच की उड़ान! प्रयागराज महाकुंभ में मिलेगा गोवा जैसा एडवेंचर01:46प्रयागराज महाकुंभ 2025: हेलिकॉप्टर से इन 3 जगह पर भव्य संगम दर्शन, जानें किराया03:54महाकुंभ में महानिर्वाणी अखाड़े की जोरदार एंट्री, देखने लायक है साधुओं का अंदाज