उन्नाव के बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के कस्बे में दिनदहाड़े किडनैपिंग का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में एक डेढ़ वर्षीय बच्ची घर के बाहर खेल रही है ।और एक अज्ञात महिला उस मासूम बच्ची को निहारतीं है और मौका मिलते ही मासूम को गोद में उठा कर मौके से फरार हो जाती है।
उन्नाव के बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के कस्बे में दिनदहाड़े किडनैपिंग का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में एक डेढ़ वर्षीय बच्ची घर के बाहर खेल रही है ।और एक अज्ञात महिला उस मासूम बच्ची को निहारतीं है और मौका मिलते ही मासूम को गोद में उठा कर मौके से फरार हो जाती है। देखते ही देखते गली में हड़कम्प मच जाता है।यह सारा मामला वहां के लोकल सीसीटीवी में कैद हो गया फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में लगी हुई थी तब तक बच्ची मिल जाने की सूचना मिलती है। नगर के मोहल्ला चूड़ी वाली गली निवासी मोहसिन पुत्री हबीबा बताए जा रहे हैं। अज्ञात महिला बच्चे को गोद में लेकर रेलवे क्रॉसिंग की तरफ जा रही थी। तभी कुछ महिलाओं ने बच्ची को रोता बिलखता देख पूछने का प्रयास किया। तो अज्ञात महिला बच्ची को छोड़कर भाग निकली। लेकिन दिक्कत यह थी कि बच्ची छोड़कर भागने वाली महिला का चेहरा या पहचान साफ नहीं हो पाई।