यह वीडियो यूपी के पीलीभीत में थाने के अंदर का है। यहां मंगलवार सुबह एक बंदर घुस आया। इससे पहले कि कोई कुछ कर पाता, बंदर कोतवाल के सिर पर सवार हो गया। वो करीब आधा घंटे तक थाने में मौजूद रहा।
पीलीभीत. यह वीडियो पीलीभीत कोतवाली का है। मंगलवार सुबह एक बंदर थाने में घुस आया। इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता, बंदर कोतवाल श्रीकांत द्विवेदी के आफिस में जा घुसा। वो कोतवाल के सिर पर बैठ गया। बंदर के डर से कोतवाल भी सिर झुकाए चुपचाप बैठे रहे। किसी को कुछ समझ नहीं आ रहा था कि बंदर को कैसे भगाएं? अगर बंदर को डराते, तो वो कोतवाल को काट सकता था। बंदर करीब 20 मिनट तक कोतवाल के सिर पर बैठा रहा। वो उनके जुएं ढूंढता रहा। बंदर आधा घंटे तक थाने में घुसा रहा। इसके बाद उतरा और थाने के परिसर में लगे पेड़ पर जाकर बैठ गया। इसके बाद कोतवाल और बाकी पुलिसवालों की जान में जान आई।