कोतवाल के सिर पर सवार हुआ बंदर, आधा घंटे तक ढूंढता रहा जुएं

यह वीडियो यूपी के पीलीभीत में थाने के अंदर का है। यहां मंगलवार सुबह एक बंदर घुस आया। इससे पहले कि कोई कुछ कर पाता, बंदर कोतवाल के सिर पर सवार हो गया। वो करीब आधा घंटे तक थाने में मौजूद रहा।

पीलीभीत. यह वीडियो पीलीभीत कोतवाली का है। मंगलवार सुबह एक बंदर थाने में घुस आया। इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता, बंदर कोतवाल श्रीकांत द्विवेदी के आफिस में जा घुसा। वो कोतवाल के सिर पर बैठ गया। बंदर के डर से कोतवाल भी सिर झुकाए चुपचाप बैठे रहे। किसी को कुछ समझ नहीं आ रहा था कि बंदर को कैसे भगाएं? अगर बंदर को डराते, तो वो कोतवाल को काट सकता था। बंदर करीब 20 मिनट तक कोतवाल के सिर पर बैठा रहा। वो उनके जुएं ढूंढता रहा। बंदर आधा घंटे तक थाने में घुसा रहा। इसके बाद उतरा और थाने के परिसर में लगे पेड़ पर जाकर बैठ गया। इसके बाद कोतवाल और बाकी पुलिसवालों की जान में जान आई।

06:04Operation Sindoor: पहलगाम में बेटा खोने वाले पिता ने सेना-मोदी को किया सैल्यूट03:55'BJP को कैसे पता युद्ध होने वाला है', अखिलेश यादव का बड़ा सवाल05:56Lucknow में Mock Drill, डरावने सायरन की आवाज सुन लोगों ने क्या किया-Watch Video03:02Mock Drills को लेकर UP DGP Prashant Kumar ने दिया BIG Update03:33Rakesh Tikait की उछाली गई पगड़ी, भड़के किसान और Iqra Hasan ने दिया करारा जवाब04:27कब तक पूरा तैयार होगा Ram Mandir ? निर्माण समिति के अध्यक्ष ने बताई डिटेल्स03:08यूपी में गंगा एक्सप्रेस-वे पर उतरे लड़ाकू विमान, राफेल-जगुआर ने दिखाई ताकत02:47Heavy Rainfall: Mathura में भयानक बारिश, बाइक बंद-छूट गया पेपर03:06Ayodhya Ram Mandir : राम दरबार में लगा पहला सोने का दरवाजा, देखें कहां तक पहुंचा निर्माण कार्य05:01'राहुल-अखिलेश से बेहतर हैं ओवैसी, वो देश के साथ तो खड़े हैं'। Acharya Pramod