रायबरेली जिला महिला अस्पताल में मरीज के तीमारदारों की पिटाई का एक वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि दो व्यक्ति तीमारदारों की पिटाई कर रहे हैं। यह दोनों हॉस्पिटल के स्टॉफ बताए जा रहे हैं। सोशल मीडिया पर अब वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में अस्पताल के दो स्टॉफ लड़की और महिला को बाल खींच कर थप्पड़ मार रहे हैं।
रायबरेली जिला महिला अस्पताल में मरीज के तीमारदारों की पिटाई का एक वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि दो व्यक्ति तीमारदारों की पिटाई कर रहे हैं। यह दोनों हॉस्पिटल के स्टॉफ बताए जा रहे हैं। सोशल मीडिया पर अब वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में अस्पताल के दो स्टॉफ लड़की और महिला को बाल खींच कर थप्पड़ मार रहे हैं। इस संदर्भ में पीड़िता नाजमा ने बताया कि हम बाहर खड़े थे और अंदर जाने को कह रहे थे। जिस पर हमें अंदर खींच कर मारने लगे। दो लोग स्टॉफ के थे जिन्होंने हमें मारा पीटा है। हम कह रहे थे जाने दो मरीज हमारा तड़प रहा है लेकिन उन लोगो ने सुना नहीं। बुजुर्ग महिला ने बताया कि हमारा मरीज अंदर तड़प रहा था। हम दुःख मुसीबत खुद लेकर आए थे। कहा हमें अंदर जाने दो लेकिन हमारा बाल पकड़ कर हमें मारने लगे। तीसरे मंजिले पर हमारा मरीज अस्पताल में भर्ती है। फिलहाल इस पूरे मामले पर अभी स्वास्थ्य विभाग का कोई अधिकारी कुछ बोलने को तैयार नहीं है।