यूपी के रायबरेली से ग्राम प्रधान से जुड़ी दबंगई से जुड़ा ऐसा ही एक मामला सामने आया, जहां ग्राम प्रधान ने अपने गुर्गों के साथ मिलकर बेरहमी से पीटकर युवक को घायल कर दिया।
उत्तर प्रदेश के शहरी इलाकों में रईसजादों की ओर से होने वाले अपराध अक्सर सामने आ जाते हैं लेकिन ग्रामीण इलाकों में ग्राम प्रधानों की ओर से चल रही सियासत और और उनकी दबंगई के किस्से कभी केदार ही बाहर आ पाते हैं। यूपी के रायबरेली से ग्राम प्रधान से जुड़ी दबंगई से जुड़ा ऐसा ही एक मामला सामने आया, जहां ग्राम प्रधान ने अपने गुर्गों के साथ मिलकर बेरहमी से पीटकर युवक को घायल कर दिया।
पीड़ित के अनुसार, मामले की शिकायत जब थाने पर की गई तो पुलिस ने ग्राम प्रधान के खिलाफ कार्रवाई करने से पल्ला झाड़ लिया। इतना ही नहीं, इस मामले में जब गदागंज चौकी इंचार्ज ने बात की गई तो उन्होंने कहा कि ऐसी कोई वारदात ही नहीं हुई है। युवक को लगी गंभीर चोटों को लेकर उन्होंने कहा कि युवक शराब के नशे में था, गिरकर चोट लग गई होगी। इसके साथ ही पीड़ित युवक ने खुद के साथ हुई मारपीट को लेकर क्या कुछ कहा आइए सुनाते हैं -