सिद्धार्थनगर विकास खण्ड इटवा के कडजहवा ग्राण्ट ग्रामीणों ने नाबालिग बच्चों से काम करने का आरोप लगाया है। आपको बताते चले कि गांव के निवासी करम हुसैन ने मुख्यमंत्री योगी आदित्याथ व एसडीएम विडियो इटवा को एपलीकेशन दे कर बताया कि गांव के ग्राम प्रधान सिरातुल्लाह ने गांव के दक्षिण में कच्ची सडक मनरेगा श्रमिकों के बजाए जेसीबी से काम कराया व गांव में इंटरलॉकिन का काम नाबालिक बच्चों से कराया जा रहा है।
सिद्धार्थनगर विकास खण्ड इटवा के कडजहवा ग्राण्ट ग्रामीणों ने नाबालिग बच्चों से काम करने का आरोप लगाया है। आपको बताते चले कि गांव के निवासी करम हुसैन ने मुख्यमंत्री योगी आदित्याथ व एसडीएम विडियो इटवा को एपलीकेशन दे कर बताया कि गांव के ग्राम प्रधान सिरातुल्लाह ने गांव के दक्षिण में कच्ची सडक मनरेगा श्रमिकों के बजाए जेसीबी से काम कराया व गांव में इंटरलॉकिन का काम नाबालिक बच्चों से कराया जा रहा है। जो बच्चों देश के भविष्य हैं, पढने लिखने के बजाए उनसे काम कराया जा रहा है। ग्रामीण का कहना है कि जो सडक मनरेगा श्रमिकों से कराया जा सकता था लेकिन वो काम जेसीबी से करवाया गया ए गलत है मनरेगा मजदूरों के पेट पर लात मारने के बराबर है।जो कच्ची सडक में जेसीबी से काम करवा कर भुगतान कर लिए हैं इसकी जांच हो।