चाचा को बेरहमी से पीटते रहे पुलिसवाले, डरा मासूम भागता रहा इधर-उधर- Video

एसपी डॉक्टर धर्मवीर सिंह ने दोनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। 

सिद्धार्थनगर (उत्तर प्रदेश). सोशल मीडिया पर दो पुलिसवालों द्वारा एक युवक को बेरहमी से पीटने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। मामला यूपी के सिद्धार्थनगर जिले के सकारपारा चौकी इलाके का है। बीते 10 सितंबर को चौकी प्रभारी वीरेंद्र मिश्र व सिपाही महेंद्र प्रसाद टीम के साथ गाड़ियों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान अपने भतीजे के साथ सामान लेने जा रहे रिंकू को उन्होंने रोक लिया। आरोप है कि रिंकू के पास न तो गाड़ी के कागज थे और न ही उसने हेलमेट पहना था। इस फिर क्या था दारोगा और कांस्टेबल ने उसे घसीट घसीटकर मारना शुरू कर दिया। दारोगा उसके कंधे पर बैठ गए और उसके पैरों को अपने जूते से दबा दिया। युवक रहम की भीख मांगता रहा, लेकिन पुलिसवालों ने उसे नहीं छोड़ा। युवक का भतीजा पुलिस की इस दबंगई से इतना डर गया कि वो इधर उधर भागने लगा। पुलिसवालों को उसपर भी तरस नहीं आई। मौके पर मौजूद लोगों ने बच्चे का हवाला देकर युवक को छोड़ने की अपील की लेकिन दारोगा अपनी ही तैश में था। उसने युवक को नहीं छोड़ा। एसपी डॉक्टर धर्मवीर सिंह ने दोनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। 

03:33Saharanpur में क्यों सड़क पर उतरे मुस्लिम युवा? पुलिस ने दौड़ा-दौड़कर भांजी लाठी03:41मथुरा के नंदगांव में लट्ठमार होली, खुद को रोक नहीं पाए श्रद्धालु और...03:29Sambhal में होली-रमज़ान पर न हो कोई अनहोनी, Police है सतर्क, 6 Zone में होगी 3 लेयर सिक्योरिटी04:46Ayodhya: '15 अप्रैल तक...' राम मंदिर को लेकर Nripendra Mishra ने दिया बहुत बड़ा अपडेट05:45Nand Gaon में भयंकर होली, रंग में सराबोर होकर झूमने लगा हर कोई-Watch Video07:39Mathura: नंद गांव में लट्ठ मार होली07:00Mathura: रंगोत्सव में CM योगी ने जमकर बरसाये फूल03:21'जुम्मा साल में 52 बार और होली 1 दिन' आखिर किसे घर में कैद रहने की सलाह दे गए संभल CO01:31मो. शमी ने रोजा न रखकर कौन सा गुनाह कर दिया?। Farangi Mahali#shorts01:52'रोजा ना रखकर Mohammed Shami ने किया गुनाह' बरेली के मौलाना ने कहा- वो मुजरिम हैं...