एसपी डॉक्टर धर्मवीर सिंह ने दोनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है।
सिद्धार्थनगर (उत्तर प्रदेश). सोशल मीडिया पर दो पुलिसवालों द्वारा एक युवक को बेरहमी से पीटने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। मामला यूपी के सिद्धार्थनगर जिले के सकारपारा चौकी इलाके का है। बीते 10 सितंबर को चौकी प्रभारी वीरेंद्र मिश्र व सिपाही महेंद्र प्रसाद टीम के साथ गाड़ियों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान अपने भतीजे के साथ सामान लेने जा रहे रिंकू को उन्होंने रोक लिया। आरोप है कि रिंकू के पास न तो गाड़ी के कागज थे और न ही उसने हेलमेट पहना था। इस फिर क्या था दारोगा और कांस्टेबल ने उसे घसीट घसीटकर मारना शुरू कर दिया। दारोगा उसके कंधे पर बैठ गए और उसके पैरों को अपने जूते से दबा दिया। युवक रहम की भीख मांगता रहा, लेकिन पुलिसवालों ने उसे नहीं छोड़ा। युवक का भतीजा पुलिस की इस दबंगई से इतना डर गया कि वो इधर उधर भागने लगा। पुलिसवालों को उसपर भी तरस नहीं आई। मौके पर मौजूद लोगों ने बच्चे का हवाला देकर युवक को छोड़ने की अपील की लेकिन दारोगा अपनी ही तैश में था। उसने युवक को नहीं छोड़ा। एसपी डॉक्टर धर्मवीर सिंह ने दोनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है।