दो सरकारी स्कूलों का राशन डकार गए हेड मास्टर, ग्राम प्रधान ने कार्रवाई के लिए CM व DM से लगाई गुहार

बागपत जिले के रमाला थाना क्षेत्र के गांव बूढ़पुर में प्राथमिक विद्यालय न.1 व कम्पोजिट विद्यालय के बच्चों का निवाला इंचार्ज प्रधानाध्यापक मनोज कुमार व गांव का राशन डीलर मिली भगत से डकार गए। मिड डे मील के अंतर्गत मिलने वाले अपने राशन की मासूम विद्यार्थी बाट जोहते रहें। 

बागपत: उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के रमाला थाना क्षेत्र के गांव बूढ़पुर में प्राथमिक विद्यालय न.1 व कम्पोजिट विद्यालय के बच्चों का निवाला इंचार्ज प्रधानाध्यापक मनोज कुमार व गांव का राशन डीलर मिली भगत से डकार गए। मिड डे मील के अंतर्गत मिलने वाले अपने राशन की मासूम विद्यार्थी बाट जोहते रहें। ये आरोप गांव के प्रधान सचिन द्वारा मुख्यमंत्री व अधिकारीयों के भेजे गए प्रार्थना पत्र में लगाए गए हैं ।

बता दे कि बागपत जिले के गांव बूढ़पुर ग्राम प्रधान सचिन व ग्रामीणों का आरोप पत्र में कहना हैं कि वर्ष 2020-21 के अंतर्गत कॉविड 19 में लॉकडाउन के दौरान सरकार द्वारा मिड डे मील के तहत प्राथमिक विद्यालय न.1 व पूर्व माध्यमिक विद्यालय कंपोजिट बूढ़पुर के बच्चों का राशन वितरण करना आदेशित था, मगर विद्यालय के इंचार्ज प्रधानाध्यापक मनोज कुमार व राशन डीलर ने मिली भगत व धांधली से बच्चों का राशन खा गए और बच्चे राशन की उम्मीद में बरक़रार रहें। इसके अलावा इंचार्ज प्रधानाध्यापक मनोज कुमार प्राथमिक विद्यालय अश्रफाबाद थल में हेड मास्टर के पद पर कार्यरत हैं उसके बाद भी उक्त अध्यापक शासनआदेशो के नियमों का उल्लघंन करते हुए बूढ़पुर के विद्यालयों का जबरदस्ती इंचार्ज बना बैठा हैं।और आरोप है कि यह अध्यापक शिक्षण कार्य छोड़कर शिक्षकों के कार्य हेतू कुछ अध्यापकों का गिरोह बनाकर बीआरसी व बीएसए कार्यालय पर विभागीय दलाली व अवैध वसूली भी करता हैं। उक्त अध्यापक अपने मूलभूत विद्यालय अशरफाबाद थल में मिड डे मील व प्रबंध समिति के बैंक खातों से स्वयं पैसे निकालकर गबन व धांधली भी करता हैं। वर्तमान में दोनों स्कूलों के रंगाई पुताई कार्य करने का पैसा भी डकार गया , विद्यालय बिना रंग पुताई भद्दा लग रहा हैं। इन सब आरोपों को लेकर ग्राम प्रधान व ग्रामीणों, अभिभावकों ने  इस अध्यापक के विरुद्ध कार्यवाही करने के लिए शिकायती पत्र भेजा हैं। जिसमें बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा अभी तक कोई कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया है। वही इस प्रकरण में बीएसए बागपत राघवेन्द्र सिंह ने मामले को संज्ञान में लेकर समिति गठित कर जांच करने के आदेश दिए हैं।

04:37Video: जौनपुर में कब्रिस्तान के बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी?03:01Sambhal Shiv Mandir: 46 साल बाद खुला मंदिर, हिंदू परिवार ने बताया पलायन का दर्द07:36Video: PM मोदी ने बताया क्या है महाकुंभ, प्रयागराज के महत्व का भी किया जिक्र01:29Video: क्या संभल पहुंच पाएंगे राहुल और प्रियंका? बॉर्डर पर पुलिस का सख्त पहरा03:35'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा- Video01:53UP उपचुनाव: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!03:18प्रयागराज में क्या है प्रदर्शन कर रहे छात्रों की प्रमुख मांग, लगातार जारी बवाल01:20'अब छुड़वा दो विधायक जी को, हम थक गए' शिवपाल यादव के सामने रोईं सपा प्रत्याशी02:22'10 दिन में इस्तीफा दें CM योगी' जानें मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को क्या आया मैसेज03:51राम आएंगे... दीपों से जगमग अयोध्या, योगी करेंगे राजतिलक - Video