गो-कसी के सहारे बना ली 28 लाख से अधिक की संपत्ति, फरार होने के बाद गैंगस्टर एक्ट में पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई

एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि गौकश के अपराधी बब्लू की 28 लाख 50 हजार की संपत्ति कुर्क की गई है। जिसने गौकशी के अपराध में लिप्त होकर ये संपत्ति अर्जित की थी। जिसे गैंगस्टर सेल प्रभारी विकास जायसवाल की टीम ने कुर्क किया है। जनपदीय पुलिस की कार्यवाही से अपराधियों के हौसले पस्त हो गए है।
 

हर्षराज सिंह
हरदोई: टड़ियावां थाना क्षेत्र के गोपामऊ में अपराधी की पुलिस ने संपत्ति कुर्क की है। पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में वांक्षित गौकश बब्लू पर 28 लाख 50 हजार के मकान कुर्की की कार्यवाही की है। गाजे -बाजे के साथ की गई कार्यवाही से अपराधियों में हड़कंप मच गया है। टड़ियावां थाना क्षेत्र के गोपामऊ के लालपीर मोहल्ला निवासी गौकश बब्लू पर गिरोहबंद अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की गई है। जिलाधिकारी के आदेश पर बघौली पुलिस ने क्षेत्राधिकारी बघौली के नेतृत्व में कुर्की की कार्यवाही की है।

एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि गौकश के अपराधी बब्लू की 28 लाख 50 हजार की संपत्ति कुर्क की गई है। जिसने गौकशी के अपराध में लिप्त होकर ये संपत्ति अर्जित की थी। जिसे गैंगस्टर सेल प्रभारी विकास जायसवाल की टीम ने कुर्क किया है। जनपदीय पुलिस की कार्यवाही से अपराधियों के हौसले पस्त हो गए है।

02:21महाकुंभ 2025 में पहुंचे जंगम जोगी, जानें उत्पत्ति की अद्भुत कहानी02:07महाकुंभ 2025: सन्यासियों का ऐसा धांसू वीडियो नहीं देखा होगा, झूम उठेंगे आप02:25प्रयागराज महाकुंभ 2025: योगी सरकार का कमाल देखकर श्रद्धालु हुए मंत्रमुग्ध!01:18महाकुंभ 2025: रोजगार के अवसर, मेला क्षेत्र पहुंच रहे तमाम लोग- Watch Video02:56महाकुंभ 2025: लोकगीतों में छुपा सरकारी योजनाओं का राज! खूब आ रहा पसंद01:47महाकुंभ 2025: 51 घड़ों से स्नान! अनूठा है बाबा का हठयोग- Video01:46कंबल और रजाई में ठिठुर रहे लोग, महाकुंभ में बिना कपड़ों के बैठे कई साधु-संत01:44महाकुंभ 2025: 41 साल से मौन, चाय पर हैं जिंदा! जानें 'चाय वाले बाबा' का रहस्य02:23Mahakumbh 2025: देखें कुंभ विलेज का सबसे पहला Inside Video, जानें क्या है रेट01:25महाकुंभ 2025: देखें प्रयागराज के 10 प्रमुख चौराहों की अद्भुत तस्वीरें