उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में शुक्रवार शाम बाजार से आम खरीदने गई महिला की ठेले वाले से मामूली कहासुनी हो गई। कहासुनी इस हद तक बढ़ी कि ठेले वाले ने आस पास मौजूद अपने अन्य साथियों को बुलाकर महिला और उसके पति की जमकर पिटाई कर दी।
कानपुर : उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में शुक्रवार शाम बाजार से आम खरीदने गई महिला की ठेले वाले से मामूली कहासुनी हो गई। कहासुनी इस हद तक बढ़ी कि ठेले वाले ने आस पास मौजूद अपने अन्य साथियों को बुलाकर महिला और उसके पति की जमकर पिटाई कर दी।
कानपुर की रहने वाली पीड़ित सरिता मिश्रा ने बताया कि वो और उनका पति थाना काकादेव क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले विजयनगर सब्जी मंडी गए थे। वहीं ठेले पर आम बेचने वाले से उन्होंने आम का रेट पूछा। इस दौरान उन्होंने आम छूकर भी देखे। बस इसी बात से नाराज होकर ठेले वाले ने अभद्रता करना शुरू कर दिया। उन्होंने बताया कि जब ठेले वाले की इस हरकत का विरोध किया गया तो उसने मुझे और मेरे पति को धक्का देकर मारपीट शुरू कर दी। जिसके बाद उन्होंने पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी।
किसी प्रकार पीड़ित ने थाना काकादेव इंस्पेक्टर को फोन कर मदद मांगी। जिसके बाद 2 पुलिस की गाड़ियां मौके पर आई। पुलिस ने पीड़ित सरिता मिश्रा से पूरी बात पूछी और एप्लिकेशन देने को कहा। पुलिस ने मौके से एक ठेले वाले को पकड़ लिया है। आम का ठेले वाला ठेला छोड़कर फरार हो गया। पुलिस टीम आरोपी की तलाश कर रही है।