बाजार में आम खरीदने गई महिला पर हुआ हमला, मामूली बात पर दबंग ठेले वाले ने पति-पत्नी की कर दी पिटाई

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में शुक्रवार शाम बाजार से आम खरीदने गई महिला की ठेले वाले से मामूली कहासुनी हो गई। कहासुनी इस हद तक बढ़ी कि ठेले वाले ने आस पास मौजूद अपने अन्य साथियों को बुलाकर महिला और उसके पति की जमकर पिटाई कर दी। 

कानपुर : उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में शुक्रवार शाम बाजार से आम खरीदने गई महिला की ठेले वाले से मामूली कहासुनी हो गई। कहासुनी इस हद तक बढ़ी कि ठेले वाले ने आस पास मौजूद अपने अन्य साथियों को बुलाकर महिला और उसके पति की जमकर पिटाई कर दी। 

कानपुर की रहने वाली पीड़ित सरिता मिश्रा ने बताया कि वो और उनका पति थाना काकादेव क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले विजयनगर सब्जी मंडी गए थे। वहीं ठेले पर आम बेचने वाले से उन्होंने आम का रेट पूछा। इस दौरान उन्होंने आम छूकर भी देखे। बस इसी बात से नाराज होकर ठेले वाले ने अभद्रता करना शुरू कर दिया। उन्होंने बताया कि जब ठेले वाले की इस हरकत का विरोध किया गया तो उसने मुझे और मेरे पति को धक्का देकर मारपीट शुरू कर दी। जिसके बाद उन्होंने पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी। 
 
किसी प्रकार पीड़ित ने थाना काकादेव इंस्पेक्टर को फोन कर मदद मांगी। जिसके बाद 2 पुलिस की गाड़ियां मौके पर आई। पुलिस ने पीड़ित सरिता मिश्रा से पूरी बात पूछी और एप्लिकेशन देने को कहा। पुलिस ने मौके से एक ठेले वाले को पकड़ लिया है। आम का ठेले वाला ठेला छोड़कर फरार हो गया। पुलिस टीम आरोपी की तलाश कर रही है।

01:18महाकुंभ 2025: रोजगार के अवसर, मेला क्षेत्र पहुंच रहे तमाम लोग- Watch Video02:56महाकुंभ 2025: लोकगीतों में छुपा सरकारी योजनाओं का राज! खूब आ रहा पसंद01:47महाकुंभ 2025: 51 घड़ों से स्नान! अनूठा है बाबा का हठयोग- Video01:46कंबल और रजाई में ठिठुर रहे लोग, महाकुंभ में बिना कपड़ों के बैठे कई साधु-संत01:44महाकुंभ 2025: 41 साल से मौन, चाय पर हैं जिंदा! जानें 'चाय वाले बाबा' का रहस्य02:23Mahakumbh 2025: देखें कुंभ विलेज का सबसे पहला Inside Video, जानें क्या है रेट01:25महाकुंभ 2025: देखें प्रयागराज के 10 प्रमुख चौराहों की अद्भुत तस्वीरें02:30आस्था के संग रोमांच की उड़ान! प्रयागराज महाकुंभ में मिलेगा गोवा जैसा एडवेंचर01:46प्रयागराज महाकुंभ 2025: हेलिकॉप्टर से इन 3 जगह पर भव्य संगम दर्शन, जानें किराया03:54महाकुंभ में महानिर्वाणी अखाड़े की जोरदार एंट्री, देखने लायक है साधुओं का अंदाज