युवक ने दुकानदार पर लगाया मोबाइल चोरी का आरोप, मामूली कहासुनी के बाद अचानक चलने लगे चाकू

हरदोई में मोबाइल फोन को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट और चाकूबाजी हुई, जिसमें दोनों पक्षों से 3 लोग घायल हो गए। दरअसल एक युवक ने मोबाइल गायब करने का आरोप लगाकर मोबाइल फोन दुकानदार की पिटाई की। जिसके बाद दूसरे पक्ष की ओर से भी मारपीट की गई। इस दौरान दोनों पक्षों से घायल तीन युवकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

कानपुर: यूपी के हरदोई में मोबाइल फोन को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट और चाकूबाजी हुई, जिसमें दोनों पक्षों से 3 लोग घायल हो गए। दरअसल एक युवक ने मोबाइल गायब करने का आरोप लगाकर मोबाइल फोन दुकानदार की पिटाई की। जिसके बाद दूसरे पक्ष की ओर से भी मारपीट की गई। इस दौरान दोनों पक्षों से घायल तीन युवकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल में दोनों पक्षों के आमने सामने आने के बाद दोनों पक्षों में फिर वाद विवाद और हंगामा हुआ। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत कराया।पुलिस दोनों पक्षों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई में जुटी है।

दो पक्षों में बवाल और हंगामे की यह तस्वीरें हरदोई जिले के मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी की है। दरअसल थाना कोतवाली शहर के मोहल्ला अशराफ टोला के रहने वाले ऋषभ नाम के युवक का मोबाइल फोन गायब हो गया था। पुलिस के मुताबिक ऋषभ ने अपने मोबाइल फोन गायब करने का आरोप एक दुकानदार पर लगाया था। आज ऋषभ अपने 10-15 साथियों के साथ लखनऊ रोड पर रामनगर कॉलोनी में दुकानदार अजय की दुकान पर पहुंचा और उसके साथ मारपीट करने लगा। अजय को पिटता देखकर उसके पड़ोसी मौके पर पहुंचे, वाद विवाद के बाद दोनों पक्षों में मारपीट होने लगी और चाकूबाजी हुई। इस दौरान एक पक्ष से दो और दूसरे पक्ष से एक युवक घायल हो गया। दोनों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज इमरजेंसी लाया गया। जहां दोनों पक्षों के समर्थक एक दूसरे के आमने सामने आ गए और दोनों पक्षों में जमकर विवाद और हंगामा हुआ। मामले की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस बल ने हंगामा करने वाले लोगों को मौके से खदेड़ा और दोनों पक्षों को शांत कराया। फिलहाल पुलिस दोनों पक्षों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई में जुटी है।

01:46कंबल और रजाई में ठिठुर रहे लोग, महाकुंभ में बिना कपड़ों के बैठे कई साधु-संत01:44महाकुंभ 2025: 41 साल से मौन, चाय पर हैं जिंदा! जानें 'चाय वाले बाबा' का रहस्य02:23Mahakumbh 2025: देखें कुंभ विलेज का सबसे पहला Inside Video, जानें क्या है रेट01:25महाकुंभ 2025: देखें प्रयागराज के 10 प्रमुख चौराहों की अद्भुत तस्वीरें02:30आस्था के संग रोमांच की उड़ान! प्रयागराज महाकुंभ में मिलेगा गोवा जैसा एडवेंचर01:46प्रयागराज महाकुंभ 2025: हेलिकॉप्टर से इन 3 जगह पर भव्य संगम दर्शन, जानें किराया03:54महाकुंभ में महानिर्वाणी अखाड़े की जोरदार एंट्री, देखने लायक है साधुओं का अंदाज01:50महाकुंभ 2025: नाव से करनी है गंगा-यमुना की सैर तो जान लें किराया - Video03:15रोजगार लाया महाकुंभ, बस्ती में युद्ध स्तर पर चल रहा काम, आसान नहीं है सप्लाई03:07Mahakumbh 2025 में पहुंचे 'अनाज वाले बाबा', अनूठे हठयोग के पीछे है बड़ा कारण