सीएम योगी पर अभद्र टिप्पणी करना युवक को पड़ा भारी, गौशाला में 15 दिन तक सफाई करने की मिली अनोखी सजा

यूपी के मुख्यमंत्री पर अभद्र टिप्पणी करने वाले एक किशोर को अनोखी सजा सुनाई गई है। किशोर न्याय बोर्ड द्वारा सजा के तहत आरोपी किशोर को 15 दिन गौशाला में तथा 15 दिन गांव के सार्वजनिक स्थल पर सफाई करनी होगी। इस सजा की चर्चा पूरे इलाके में है किशोर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी।

बदायूं: यूपी के मुख्यमंत्री पर अभद्र टिप्पणी करने वाले एक किशोर को अनोखी सजा सुनाई गई है। किशोर न्याय बोर्ड द्वारा सजा के तहत आरोपी किशोर को 15 दिन गौशाला में तथा 15 दिन गांव के सार्वजनिक स्थल पर सफाई करनी होगी। इस सजा की चर्चा पूरे इलाके में है किशोर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी। हालांकि किशोर के परिजनों का कहना है कि मोबाइल कहीं अन्य जगह चार्जिंग पर लगा हुआ था किसी अन्य व्यक्ति ने ऐसा किया उनका बेटा बेकसूर है। 

पूरा मामला जिले के देहगवा ब्लॉक का है ! ब्लॉक क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले किशोर ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर एक अभद्र टिप्पणी सोशल मीडिया पर कर दी थी। जिसके बाद उक्त मामले मैं उस पर मुकदमा दर्ज हो गया पुलिस की जांच पड़ताल में मोबाइल चलाने वाला एक किशोर निकला जिस पर किशोर न्याय बोर्ड में मामला चला।  किशोर न्याय बोर्ड ने आरोपी किशोर को अनोखी सजा सुनाई जिसकी चर्चा चारों तरफ है। कोर्ट ने अपने फैसले में कहा की वह 15 दिन गांव की गौशाला में गायों की सेवा करेगा तथा 15 दिन सार्वजनिक स्थान पर सफाई करेगा किशोर गाय-भैंसों को चारा खिलाते हुए तथा सफाई करते हुए मिला। किशोर के पिता के मुताबिक उनके बेटे का मोबाइल किसी दूसरी जगह पर चार्जिंग पर लगा था। जहां से किसी ने वह मैसेज वायरल कर दिया जिसकी उसे सजा मिली। 

वही  पूरे मामले पर किशोर के वकील जवाहर सिंह यादव का कहना है कि कोर्ट का निर्णय बहुत ही अदभुत है जिससे बच्चे के अंदर सेवा भाव पैदा होगा उसे सुधरने को पर्याप्त अवसर दिया गया है वकील का कहना है कि बच्चे द्वारा मोबाइल पर कोई अभद्र पोस्ट पड़ गई थी जिसकी वजह से उसे यह सजा सुनाई गई लेकिन कोर्ट ने उसके बारे में जो फैसला सुनाया है वह काफी सराहनीय है।
 

02:21महाकुंभ 2025 में पहुंचे जंगम जोगी, जानें उत्पत्ति की अद्भुत कहानी02:07महाकुंभ 2025: सन्यासियों का ऐसा धांसू वीडियो नहीं देखा होगा, झूम उठेंगे आप02:25प्रयागराज महाकुंभ 2025: योगी सरकार का कमाल देखकर श्रद्धालु हुए मंत्रमुग्ध!01:18महाकुंभ 2025: रोजगार के अवसर, मेला क्षेत्र पहुंच रहे तमाम लोग- Watch Video02:56महाकुंभ 2025: लोकगीतों में छुपा सरकारी योजनाओं का राज! खूब आ रहा पसंद01:47महाकुंभ 2025: 51 घड़ों से स्नान! अनूठा है बाबा का हठयोग- Video01:46कंबल और रजाई में ठिठुर रहे लोग, महाकुंभ में बिना कपड़ों के बैठे कई साधु-संत01:44महाकुंभ 2025: 41 साल से मौन, चाय पर हैं जिंदा! जानें 'चाय वाले बाबा' का रहस्य02:23Mahakumbh 2025: देखें कुंभ विलेज का सबसे पहला Inside Video, जानें क्या है रेट01:25महाकुंभ 2025: देखें प्रयागराज के 10 प्रमुख चौराहों की अद्भुत तस्वीरें
Read more