छेड़छाड़ के आरोप में जेल गए युवक की 5 दिन बाद हुई मौत, परिजनों ने भाजपा नेताओं पर लगाया गंभीर आरोप

शामली जनपद के आकाश उर्फ छोटा नाम के युवक की मुजफ्फरनगर जेल में मौत का मामला प्रकाश में आया है। जहां पर आकाश उर्फ छोटा नाम के युवक सहित शामली जनपद में एक हफ्ता पहले छेड़छाड़, मारपीट और जान से मारने की धमकी के मामले में सदर कोतवाली में मामला पंजीकृत हुआ था। जिसके बाद पुलिस ने युवक को 26 मई को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। 

शामली जनपद के आकाश उर्फ छोटा नाम के युवक की मुजफ्फरनगर जेल में मौत का मामला प्रकाश में आया है। जहां पर आकाश उर्फ छोटा नाम के युवक सहित शामली जनपद में एक हफ्ता पहले छेड़छाड़, मारपीट और जान से मारने की धमकी के मामले में सदर कोतवाली में मामला पंजीकृत हुआ था। जिसके बाद पुलिस ने युवक को 26 मई को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। वही बीती रात मुजफ्फरनगर जेल में बंद आकाश उर्फ छोटा की मौत हो गई है। वही आकाश की मौत की सूचना मिलने के बाद परिजनों ने मोहल्ला पनसारियान में जमकर हंगामा किया है। जिसके बाद शामली पुलिस हरकत में आई है। वही आकाश उर्फ छोटा की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा करते हुए बीजेपी के कुछ नेताओ पर कार्यवाही में बाधा डालने ओर धमकी देने का आरोप लगाया है। वही पीड़ित परिजन अब अपने बेटे की मौत पर न्याय की गुहार लगा रहे हैं।

 दरअसल आपको बता दें कि गत 25 मई को सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला पनसारियांन में बाल्मीकि समाज की एक युवती द्वारा चार युवक व एक महिला पर छेड़छाड़, मारपीट और जान से मारने की धमकी के मामले में मुकदमा पंजीकृत करा था। जिसके बाद पुलिस ने 5 आरोपियों को नाम दर्ज करते हुए मुकदमा पंजीकृत किया था। वहीं पुलिस ने 26 मई को इस मामले में आकाश उर्फ छोटा नाम के युवक को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया था। वही मुजफ्फरनगर जेल में बंद आकाश उर्फ छोटा की बीती रात अज्ञात कारणों के चलते मौत हो गई है। वहीं जब इस घटना के बारे में आकाश के परिजनों को पता चला तो उन्होंने मोहल्ला पनसारियान में रहने वाले बाल्मीकि समाज के ही कुछ बीजेपी नेताओं पर कार्यवाही में बाधा डालने और उचित कार्यवाही ना होने देने एवं पुलिस पर पैसे लेने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया है। जिसके बाद शामली पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव ने मोहल्ला पंसारियान में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया है। वही मुजफ्फरनगर जेल में हुई आकाश उर्फ छोटा की मौत के बाद परिजनों में बीजेपी नेताओं और पुलिस के खिलाफ काफी आक्रोश देखने को मिला है। जिसमें आकाश उर्फ छोटा की मां का कहना है कि हमारे पड़ोस का रहने वाला अनिल उसने मुझसे मकान बनाने के लिए एक लाख रुपये उधार लिए थे। वही जब मैंने अनिल से अपने एक लाख रुपये वापस मांगे तो अनिल ने कुछ बदमाश बुलाकर हमारे साथ मारपीट की। जिसमें मेरे पैर की दो उंगली भी टूट गई थी। जिसके बाद अनिल व उसकी बेटी ने पुलिस से मिलकर हमारे खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज करा दिया था।  वही जब हम कोतवाली में अपना मुकदमा दर्ज कराने पहुंचे तो वहां पर हमारी कोई बात नहीं सुनी गई। वही थाने में मौजूद बीजेपी नेता घनश्याम पर्चा द्वारा हमारी तहरीर जेब में डाल ली गई और हमें थाने से बाहर कर दिया गया। वहीं घनश्याम पर्चा के साथ आकाश नाम का युवक भी शामिल है। जिसने मेरे और हमारे परिवार के खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज कराया है। वही पुलिस ने हम लोगों से ₹5000 भी लिए हैं। नहीं अब हम पुलिस से न्याय की गुहार करते हैं।

 मुजफ्फरनगर जेल में शामली जनपद के युवक की हुई मौत के मामले में शामली पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव का कहना है कि 25 मई को अनिल बाल्मीकि की पुत्री की तहरीर पर शामली सदर कोतवाली में पांच अभियुक्तों पर घर में घुसकर मारपीट, छेड़खानी और जान से मारने धमकी की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था। जिसमें 26 मई को आकाश उर्फ छोटा नाम के युवक को गिरफ्तार किया गया था। वही आकाश की सरकारी डॉक्टरी कराई गई थी। जिसमे आकाश की बॉडी पर कोई भी इंजरी नहीं थी। जिसको सरकारी डॉक्टरी कराने के बाद मुजफ्फरनगर जेल भेज दिया गया था। जहाँ जिला मुजफ्फरनगर से सूचना मिली है कि आकाश उर्फ छोटा की तबीयत खराब हो गई है जिसके बाद उसे मेरठ मेडिकल कॉलेज ले जाया गया जहां पर उसकी मृत्यु हो गई है। वहीं बॉडी का पोस्टमार्टम किया जा रहा है और आगे की वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। जिस प्रकार से पुलिस के ऊपर आरोप लगाए जा रहे हैं उस पर भी जांच की जा रही है। क्योंकि अनिल बाल्मीकि की पुत्री की तहरीर के आधार पर और 164 के बयान पर ही उनको जेल भेजा गया था। वही जांच उपरांत ही आगे की वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

02:21महाकुंभ 2025 में पहुंचे जंगम जोगी, जानें उत्पत्ति की अद्भुत कहानी02:07महाकुंभ 2025: सन्यासियों का ऐसा धांसू वीडियो नहीं देखा होगा, झूम उठेंगे आप02:25प्रयागराज महाकुंभ 2025: योगी सरकार का कमाल देखकर श्रद्धालु हुए मंत्रमुग्ध!01:18महाकुंभ 2025: रोजगार के अवसर, मेला क्षेत्र पहुंच रहे तमाम लोग- Watch Video02:56महाकुंभ 2025: लोकगीतों में छुपा सरकारी योजनाओं का राज! खूब आ रहा पसंद01:47महाकुंभ 2025: 51 घड़ों से स्नान! अनूठा है बाबा का हठयोग- Video01:46कंबल और रजाई में ठिठुर रहे लोग, महाकुंभ में बिना कपड़ों के बैठे कई साधु-संत01:44महाकुंभ 2025: 41 साल से मौन, चाय पर हैं जिंदा! जानें 'चाय वाले बाबा' का रहस्य02:23Mahakumbh 2025: देखें कुंभ विलेज का सबसे पहला Inside Video, जानें क्या है रेट01:25महाकुंभ 2025: देखें प्रयागराज के 10 प्रमुख चौराहों की अद्भुत तस्वीरें