इस वीडियो में ट्रेन के पहिये में 10 फीट का कोबरा लिपटा नजर आ रहा है। दरअसल, ये घटना हुई उत्तराखंड के काठगोदाम स्टेशन पर।
उत्तराखंड: सोशल मीडिया पर उत्तराखंड फॉरेस्ट डिपार्टमेंट के फील्ड फॉरेस्टर डॉ पीएम धकाता ने एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में ट्रेन के पहिये में 10 फीट का कोबरा लिपटा नजर आ रहा है। दरअसल, ये घटना हुई उत्तराखंड के काठगोदाम स्टेशन पर। अचानक लोगों की नजर ट्रेन के पहिये पर गई, जिसमें एक कोबरा लिपटा था। स्टेशन पर ट्रेन रोककर आरपीएफ ने फॉरेस्ट डिपार्टमेंट के साथ मिलकर सांप को निकाला। वीडियो में देख सकते हैं कि कैसे एक शख्स हेल्मेट पहनकर आया। और नंगे हाथ ही सांप को खिंच कर पहिये से बाहर कर दिया। बाद में कोबरा को जंगल में छोड़ दिया गया।