हादसे के बाद तुरंत उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स को उसके प्राइवेट पार्ट में 18 टांके लगाने पड़े। फिलहाल जैच खतरे से बाहर है और उसे कुछ ख़ास नुकसान भी नहीं हुआ है।
हटके डेस्क: टिकटोक पर कई तरह के वीडियो अपलोड किये जाते हैं। हाल ही में उसपर एक युवक के साथ हुए हादसे का वीडियो शेयर किया गया। युवक की पहचान उटाह के ब्रिघम यंग यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले 21 साल के जैच मैकव्हॉर्टर के रूप में हुई। जैच पोल वॉल्टिंग कर रहेथे। इस स्पोर्ट्स में पोल के सहारे ऊंचाई को पार करना होता है। लेकिन जैच को पोल के किनारे से चोट लग गई। इस हादसे के बाद तुरंत उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स को उसके प्राइवेट पार्ट में 18 टांके लगाने पड़े। फिलहाल जैच खतरे से बाहर है और उसे कुछ ख़ास नुकसान भी नहीं हुआ है।