इस वीडियो में किया गया एक्सरसाइज हर दिन 5 मिनट करें और कैटरीना कैफ जैसा फिगर पा सकते हैं।
हटके डेस्क: इन दिनों हर तरफ टिकटोक की धूम है। कई लोग अपने मजेदार वीडियोज बनाकर यहां शेयर करते हैं। इनमें अब हेल्थ वीडियोज भी शेयर होने लगे हैं। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है। इस वीडियो को फिटनेस फ्रीक नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। इसे कविता मखीजा नाम की महिला चलाती है। इस वीडियो पर ज्यादातर फिटनेस रिलेटेड वीडियोज ही शेयर होते हैं। इस वीडियो में किया गया एक्सरसाइज हर दिन 5 मिनट करें और कैटरीना कैफ जैसा फिगर पा सकते हैं।