एक पांव पर ऐसे थिकरी बच्ची, कि तालियों से गूंज गया पूरा पांडाल
वीडियो में एक बच्ची मंच पर डांस करते नजर आ रही है। ये बच्ची एक पैर पर नाच रही है। डांस के लिए जुनून ऐसा है कि किसी के भी होश उड़ा दे। सोशल मीडिया पर ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वहीं लोग बच्ची की तारीफ करते नहीं थक रहे। लोग इस वीडियो को शेयर कर रहे हैं। हालांकि इस बच्ची के जोश
एक पांव पर ऐसे थिकरी बच्ची, कि तालियों से गूंज गया पूरा पांडाल
वीडियो में एक बच्ची मंच पर डांस करते नजर आ रही है। ये बच्ची एक पैर पर नाच रही है। डांस के लिए जुनून ऐसा है कि किसी के भी होश उड़ा दे। सोशल मीडिया पर ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वहीं लोग बच्ची की तारीफ करते नहीं थक रहे। लोग इस वीडियो को शेयर कर रहे हैं। हालांकि इस बच्ची के जोश और जुनून को देखकर आप भी कहेंगे कि दृण इच्छा शक्ति से हर चीज संभव है।
ये वीडियो आपको हंसाएगा, डराएगा और अचंभित भी करेगा
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये वीडियो आपको हंसाएगा, डराएगा और अचंभित भी कर देगा। बर्फ की एक मोटी पर्त से ढके समुद्र पर दोस्तों का एक झुण्ड जब सैर के लिए गया तो वहां का नजारा देख बैरंग लौटना पड़ा। आप सोच रहे होंगे कि ऐसा क्या हुआ तो आपको बता दें कि दरअसल जैसे ही बर्फ पिघलने लगी तो एक बर्फ का एक हिस्सा समुद्र में गिर ये वहीं हिस्सा था जिस पर दोस्तों के झुण्ड में से एक दोस्त इस बर्फ के टुकड़े पर फंस गया। लेकिन अपनी सूझ बूझ से इस जानवर ने अपने आप को सुरक्षित कर लिया।
मशीन से भी तेज चलता है इस शख्स का चाकू
पत्ता गोभी काट रहे इस शख्स के हाथों के जरा गौर से देखिए। आप एक बार जब तक पलक झपकाएं तब तक ये शख्स दो तीन गोभी काट चुका होगा। मशीन से भी तेज इस शख्स के हाथ चल रहे हैं। इतना तेज कि पीछे खड़े होकर गोभी कलेक्ट रहे तीन युवक भी इस शख्स की स्पीड को नहीं संभाल पा रहे हैं। ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
ब्रेक की जगह लगा दी रेस, फिर ऐसी घूमी स्कूटी कि चकरघिन्नी हो गई लड़की
ये वीडियो आपको हंसने पर मजबूर कर देगा। लेकिन साथ ही आपको थोड़ा दुख भी होगा। स्कूटी पर बैठी ये लड़की ना खुद को संभाल पाई ना स्कूटी को। ब्रेक लगाना भूलकर रेस देने का क्या खामियाजा हो सकता है ये इस वीडियो में आपको पता चल जाएगा। अनियंत्रित हुई स्कूटी से लड़की ऐसे गिरी कि घर के दरवाजे पर चढ़ गई और फिर घूमकर नीचे गिर गई। सीसीटीवी में कैद हुए इस वाकये को खूब वायरल किया जा रहा है।
स्पीड से आ रही बस के हुए ब्रेक फेल, मौत के मुंह से बचकर आए लोग
अमरकंटक से अनूपपुर जा रही एक बस दुर्घटना का शिकार हो गई। बस में कुल 40 यात्री सवार थे। अचानक बस के ब्रेक फेल हो गए। ब्रेक फेल होने से बस अनियंत्रित हो गई जिसमें 20 यात्री घायल हो गए। हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई। मामला मध्यप्रदेश का है।