वीडियो डेस्क। सोशल मीडिया पर एक स्पेन का वीडियो सामने आया है। जिसमें नजर आ रहा है कि 50,000 लीटर रेड वाइन बह गई। इस वीडियो में जो आपको दिख रहा है बहते हुए वो रेड वाइन ही है। जानकारी के मुताबिक ये वीडियो स्पेन का है। हुआ ये कि ये वाइनरी टैंक का वीडियो है। उसमें से वाइन बाहर बह रही है। ऐसे लग रहा है मानो नहर ही चल गई हो।बहुत से लोगों ने अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर शेयर भी किया है। हालांकि पब्लिक ने मीम्स भी बनाए।
वीडियो डेस्क। सोशल मीडिया पर एक स्पेन का वीडियो सामने आया है। जिसमें नजर आ रहा है कि 50,000 लीटर रेड वाइन बह गई। इस वीडियो में जो आपको दिख रहा है बहते हुए वो रेड वाइन ही है। जानकारी के मुताबिक ये वीडियो स्पेन का है। हुआ ये कि ये वाइनरी टैंक का वीडियो है। उसमें से वाइन बाहर बह रही है। ऐसे लग रहा है मानो नहर ही चल गई हो।बहुत से लोगों ने अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर शेयर भी किया है। हालांकि पब्लिक ने मीम्स भी बनाए।