सोशल मीडिया पर 6 साल की ली यियी का वीडियो वायरल हो रहा है। टेबल टेनिस प्लेयर ली हफ्ते में पांच से छह ट्रेनिंग सेशन लेती हैं।
वीडियो डेस्क। सोशल मीडिया पर 6 साल की ली यियी का वीडियो वायरल हो रहा है। टेबल टेनिस प्लेयर ली हफ्ते में पांच से छह ट्रेनिंग सेशन लेती हैं। इस दौरान उन्हें काफी सख्ती का सामना करना पड़ता है। ली की स्पीड देख कोई भी हैरान रह जाएगा। वायरल हुए वीडियो में ली को ट्रेनिंग के दौरान कोच की डांट के कारण रोते हुए भी देखा गया। इस वीडियो के वायरल होने के बाद कई लोगों ने कमेंट किया कि वो आने वाले समय में बेहद मजबूत महिला बनेंगी। वहीं कुछ ने कोच को बच्ची पर इतना प्रेशर डालने के लिए क्रिटिसाइज भी किया।