वीडियो डेस्क। दुनिया भर में कोरोना का कहर जारी है। वहीं, भारत में भी कोरोना तेजी से पांव पसार रहा है। देश में संक्रमित होने वाली की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। मंगलवार देर शाम जारी किए गए
वीडियो डेस्क। दुनिया भर में कोरोना का कहर जारी है। वहीं, भारत में भी कोरोना तेजी से पांव पसार रहा है। देश में संक्रमित होने वाली की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। मंगलवार देर शाम जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक संक्रमित मरीजों की संख्या अब 50 के पार पहुंच गया है। पुणे में कोरोना वायरस के पांच केस पॉजिटिव पाए गए हैं। पुणे में कोरोना वायरस कोविड-19 के दो मरीजो के संपर्क में आने के बाद 3 और लोगों में लक्षण पाए गए हैं। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी ने इस बात की पुष्टि की है। वहीं अब कोरोना ने पाकिस्तान में भी अपने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं। फैल रही खतरनाक बीमार पर पाकिस्तान के लोगों ने चीन की आवाम को जिम्मेदार बताया है।