Asianet News Hindi |
Apr 14 2020, 06:18 PM IST / Updated: Apr 14 2020, 06:18 PM IST
वीडियो डेस्क। लॉकडाउन से रोज कमाने खाने वालों के सामने भुखमरी का संकट है। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक चौकाने वाली तस्वीर वायरल हो रही है, जो दिल को झकझोर देने वाली है। जिसमें बीच सड़क पर बिखरे दूध को पीने के लिए बेजुबान कुत्ते और इंसान एक साथ जुटे नजर आ रहे हैं। जिसने भी ये दृश्य
वीडियो डेस्क। लॉकडाउन से रोज कमाने खाने वालों के सामने भुखमरी का संकट है। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक चौकाने वाली तस्वीर वायरल हो रही है, जो दिल को झकझोर देने वाली है। जिसमें बीच सड़क पर बिखरे दूध को पीने के लिए बेजुबान कुत्ते और इंसान एक साथ जुटे नजर आ रहे हैं। जिसने भी ये दृश्य देखा, वही द्रवित हो उठा। हालांकि पड़ताल में जानकारी हुई कि ये तस्वीर ताजनगरी आगरा के रामबाग चौराहे की है और एक दिन पहले की है। लोगों ने बताया कि एक दूध वाले का कनस्तर रामबाग चौराहे पर गिर गया, जिससे दूध सड़क पर बिखर गया। जिसे पीने के लिए झुंड में कुत्ते आ गए। वहीं, एक व्यक्ति भी दूध को एक मिट्टी के बर्तन में बटोरने लगा। पास ही कुत्ते उसी दूध को पी रहे थे।