फूडपांडा के डिलीवरी बॉय ने एक बुजुर्ग महिला से उसका पर्स छीना और भागने लगा। जिसके बाद महिला ने डटकर उसका सामना किया और पर्स को जोर से पकड़ लिया। महिला पर्स के साथ ही बाइक सवार के पीछे खींचती चली गई।
कुआलालंपुर: सोशल मीडिया पर चोरी और छिनतई के कई लाइव वीडियो मौजूद हैं। इन वीडियोज को देख पता चलता है कि कैसे पलभर में चोर आपके गले से चेन या हाथ से पर्स या मोबाइल ले उड़ते हैं। लेकिन इन दिनों कुआलालंपुर में एक बुजर्ग महिला के साथ चोरी का वीडियो वायरल हो रहा है।
बताया जा रहा है कि फूडपांडा के डिलीवरी बॉय ने एक बुजुर्ग महिला से उसका पर्स छीना और भागने लगा। जिसके बाद महिला ने डटकर उसका सामना किया और पर्स को जोर से पकड़ लिया। महिला पर्स के साथ ही बाइक सवार के पीछे खींचती चली गई।
सीसीटीवी में कैद इस वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला बाइक के पीछे कई मीटर तक घिसटती हुई जा रही थी। चोर ने उससे पर्स छीनने की काफी कोशिश की, लेकिन आखिरकार उसे हार माननी पड़ी।