इन दिनों सोशल मीडिया पर चीन का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बिल्ली ने अपने मालिक के बच्चे की जान बचाई।
चीन: आमतौर पर कुत्तों को सबसे वफादार माना जाता है लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर चीन का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बिल्ली ने अपने मालिक के बच्चे की जान बचाई। दरअसल, बच्चा उस वक्त कमरे में अकेला था। उसी दौरान खेलते हुए वो सीढ़ियों तक पहुंच गया। इससे पहले की वो सीढ़ियों से गिरता, बिल्ली ने कूदकर उसे पीछे कर दिया। इसके बाद कुछ देर तक बिल्ली सीढ़ी के पास खड़ी रही। जान बच्चा वापस कमरे में गया तो एक बार फिर बिल्ली ने उसके सिर पर चोट लगने से बचाया। ये वीडियो अभी तक कई लोग शेयर कर चुके हैं।