चीन में एक हजार बेड वाला अस्पताल बनाया जा रहा है। लेकिन सबसे ख़ास बात ये है कि ये अस्पताल मात्र 6 दिन में तैयार किया जा रहा है।
चीन: चीन के कोरोना वायरस ने दुनियाभर में आतंक मचा रखा है। इस समय में हर देश में इस वायरस के मरीज देखने को मिल रहे हैं। लेकिन चीन में इस वायरस के सबसे अधिक मरीज देखने को मिल रहे हैं। इस बीच हर अस्पताल में इसके मरीज की संख्या इतनी ज्यादा बढ़ गई है। इसे लेकर अब चीन में एक हजार बेड वाला अस्पताल बनाया जा रहा है। लेकिन सबसे ख़ास बात ये है कि ये अस्पताल मात्र 6 दिन में तैयार किया जा रहा है। इसको लेकर दिन-रात यहां तैयारियां चल रही है। मजदूर खां में लगे हुए हैं। चीन के इस अस्पताल में हजार मरीजों का आसानी से इलाज किया जा सकेगा। वो भी मल्टी स्पेशिएलिटी के लिए।