28 साल की ये महिला वायरस से पीड़ित थी। ऐसे में ये डॉक्टर्स के लिए बड़ी चुनौती थी कि कैसे इसकी डिलीवरी करवाई जाए।
हटके डेस्क: चीन के वुहान से शुरू हुए कोरोना वायरस ने दुनिया में आतंक मचा रखा है। सोशल मीडिया पर वायरस से हो रही मौत की खबरों ने सभी को हैरान कर दिया है। इस बीच सोशल मीडिया पर एक उम्मीद जगाने वाला वीडियो वायरल हुआ। इस वीडियो में वायरस से पीड़ित एक महिला द्वार बच्चे को जन्म देता दिखाया गया। 28 साल की ये महिला वायरस से पीड़ित थी। ऐसे में ये डॉक्टर्स के लिए बड़ी चुनौती थी कि कैसे इसकी डिलीवरी करवाई जाए। लेकिन डॉक्टर्स ने मास्क और प्रोटेक्शन सूट पहनकर महिला की डिलीवरी करवाई। इसके बाद तुरंत ही बच्चे को मां से अलग किया गया। ताकि उसे वायरस से संक्रमण ना हो।