दशहरा उत्सव रद, 'रावण' हुआ कोरोना पॉजिटिव, अस्पताल में भर्ती हुआ, वीडियो में जानें इसका सच

दशहरा उत्सव रद, 'रावण' हुआ कोरोना पॉजिटिव, अस्पताल में भर्ती हुआ, वीडियो में जानें इसका सच

Published : Oct 24, 2020, 12:49 PM IST

वीडियो डेस्क। दशहरा उत्सव रद, 'रावण' हुआ कोरोना पॉजिटिव, अस्पताल में भर्ती  ' यह सुनकर हर आदमी हैरान हो रहा है और जानना चाहता है कि क्या सचमुच रावण कोरोना पाॅजिटिव होने के बाद अस्पताल में भर्ती हो गया है। सोशल मीडिया पर  27 सेकंड का एक वीडियो वायरल हो रहा है।   इस वीडियो में रावण के पुतले को एंबुलेंस की छत पर रखकर कहीं ले जाया जा रहा है। एंबुलेंस पर सेठी अस्पताल खरखौदा लिखा है। लोग इस वीडियो को शेयर करते हुए लिख रहे हैं कि 'दिल्ली में रावण को भी हुआ कोरोना, अस्पताल ले जाया गया, दशहरा उत्सव रद'। 'रावण हुआ कोरोना पाजिटिव, अस्पताल में भर्ती'। 'रावण को हुआ कोरोना, दिल्ली के अस्पतालों ने दिया जवाब, खरखौदा के सेठी अस्पताल में भर्ती कराया गया', यह सिर्फ सोनीपत में ही संभव है। कई दिन में इस वीडियो को हजारों लोग देख चुके हैं और इसे बार-बार शेयर किया जा रहा है।
 

वीडियो डेस्क। दशहरा उत्सव रद, 'रावण' हुआ कोरोना पॉजिटिव, अस्पताल में भर्ती  ' यह सुनकर हर आदमी हैरान हो रहा है और जानना चाहता है कि क्या सचमुच रावण कोरोना पाॅजिटिव होने के बाद अस्पताल में भर्ती हो गया है। सोशल मीडिया पर  27 सेकंड का एक वीडियो वायरल हो रहा है।   इस वीडियो में रावण के पुतले को एंबुलेंस की छत पर रखकर कहीं ले जाया जा रहा है। एंबुलेंस पर सेठी अस्पताल खरखौदा लिखा है। लोग इस वीडियो को शेयर करते हुए लिख रहे हैं कि 'दिल्ली में रावण को भी हुआ कोरोना, अस्पताल ले जाया गया, दशहरा उत्सव रद'। 'रावण हुआ कोरोना पाजिटिव, अस्पताल में भर्ती'। 'रावण को हुआ कोरोना, दिल्ली के अस्पतालों ने दिया जवाब, खरखौदा के सेठी अस्पताल में भर्ती कराया गया', यह सिर्फ सोनीपत में ही संभव है। कई दिन में इस वीडियो को हजारों लोग देख चुके हैं और इसे बार-बार शेयर किया जा रहा है।

गाड़ी नहीं मिली थी, इसलिए एंबुलेंस की छत पर लाए थे पुतला
खरखौदा स्थित सेठी अस्पताल  की ओर से हर साल दशहरा उत्सव मनाया जाता है। रावण के पुतले को लाने के लिए उन्हें कोई वाहन नहीं मिल रहा था।  देर रातअस्पताल की एंबुलेंस की छत पर रावण के पुतले को रखकर खरखौदा के लिए चले थे। इसी दौरान एक कार सवार ने इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। अब दशहरे के नजदीक आने पर लोग तरह-तरह की मजाकिया सूचनाएं लिखकर इस वीडियो को  वायरल कर रहे हैं।

02:49Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा वीडियो
01:39हमलावर हुए दो हाथी और केरल के अरातुपुझा उत्सव में मच गई भगदड़- Watch Video
01:18Holi के नाम पर Delhi Metro में लड़कियों की 'गंदी हरकत', Viral Video देख भड़के लोग
01:18गुस्सैल हाथी का दिमाग हुआ खराब तो सूंड से हवा में उठा दिया ट्रक, डरे सहमे रहम की भीख मांगते दिखे अंदर के लोग
01:30बांग्लादेश: स्कूल जा रही छात्रा के साथ युवक ने की शर्मनाक हरकत, CCTV वीडियो देख फूटा लोगों का गुस्सा - Watch Video
04:07पहले की बहस फिर कॉलर पकड़कर कर दी धुनाई, बेंगलुरु में हनुमान चालीसा बजाने पर जमकर हुआ हंगामा- Watch Video
01:52आंखों में आंसू और बजाते रहे तालियां, वायरल हुआ बेटे को स्टेज पर देख पिता यह Emotional Video
00:41गुरुग्राम: माउथ फ्रेशनर खाते ही मुंह से आने लगा खून और बिगड़ी लोगों की हालत- Watch Video
00:58'वन चाय प्लीज' जानिए कौन है 'डॉली चायवाला' जिसके स्टाइल ने बिल गेट्स को बनाया मुरीद - Watch Video
00:53Viral Video: हेलमेट में बैठा सांप देखकर लोग हुए हैरान, कड़ी मशक्कत के बाद किया गया रेस्क्यू