वीडियो डेस्क। मेमने और मुर्गे की इस लड़ाई को देखकर क्या कहेंगे। दोनों एक दूसरे पर भारी पड़ रहे हैं। ना मेमना
वीडियो डेस्क। मेमने और मुर्गे की इस लड़ाई को देखकर क्या कहेंगे। दोनों एक दूसरे पर भारी पड़ रहे हैं। ना मेमना मानने को तैयार है ना मुर्ग समझ रहा है। छोटी से लकड़ी के सहारे रुके हुए इस मेमने को अकेला पाकर मु्र्गे ने हमला कर दिया। लेकिन मेमना भी कहां हार मानने वाला था। मेमने ने भी मु्र्गे से खूब पंगा लिया। इन दोनों की लड़ाई आपको चेहरे पर स्माईल जरूर ला देगी।