सोशल मीडिया पर एक अफगानी युवक का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वो पाकिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचने के दो बेहतरीन आइडिया बता रहा है।
वर्ल्डकप 2019 के सेमीफाइनल की दौड़ में पाकिस्तान अभी भी बना हुआ है। हालांकि उसका सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावना लगभग खत्म नजर आ रही है। सोशल मीडिया पर एक अफगानी युवक का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वो पाकिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचने के दो बेहतरीन आइडिया बता रहा है।
एक आकलन के मुताबिक, पाकिस्तान को न्यूजीलैंड के मुकाबले नेट रनरेट सुधारने के लिए बांग्लादेश को करीब सवा तीन सौ रन से हराना होगा जो कि मुमकिन नहीं है। वीडियो में पहले वो कह रहा है कि अगर पाकिस्तान पहले बैटिंग करते हुए 370 रन बना ले और दूसरी इनिंग में बांग्लादेश बैटिंग करने से मना कर दे, तो पाकिस्तान सेमीफाइनल में पहुंच सकते हैं। वहीं दूसरे आईडिये में वो इंग्लैंड और न्यूजीलैंड में किसी एक टीम को खुदकुशी करने की सलाह दे रहा है। फेसबुक पर ये वीडियो कवि कुमार विश्वास ने भी अपनी प्रोफाइल से शेयर किया है।