यहां डंफ्रीज में रहने वाले दो दोस्तों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को 18 साल की मैरी कलाघन ने शूट किया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। जहां से ये वायरल हो गया।
स्कॉटलैंड: यहां डंफ्रीज में रहने वाले दो दोस्तों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को 18 साल की मैरी कलाघन ने शूट किया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। जहां से ये वायरल हो गया।
वीडियो में मैरी का दोस्त डेल गिलमोर उसके घर की बाउंड्री को लांघकर जाने की कोशिश करता दिख रहा है। सीढ़ियों की मदद से वो कामयाब भी हो जाता है। लेकिन तभी हो जाता है हादसा।
फेंस पर बैलंस बनाने के दौरान दुर्घटना हो जाती है। फेंस टूट जाता है और वो धड़ाम से गिर जाता है। युवक के गिरते ही उसकी दोस्त खिलखिलाकर हंस देती है।