अलेक्सिस जिम में मशीन में प्रेस अप्स कर रही थीं। इस दौरान उनका पालतू कुत्ता वहां पहुंच गया। उसने अपनी मालकिन को देखते ही उसे प्यार करना शुरू कर दिया। वो उसके टीशर्ट में घुस गया और उसे किस करने लगा। ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
मिसौरी: सोशल मीडिया पर इन दिनों अमेरिका के मिसौरी से एक वीडियो वायरल हो रहा है। यहां रहने वाली अलेक्सिस कॉर्सेटेटर नाम की महिला ने ये वीडियो शेयर किया है। महिला जिम फ्रीक है। वो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कई जिम वीडियोज शेयर करती हैं। ऐसा ही एक वीडियो बनाते समय उनके साथ कुछ ऐसा हो गया, जिसके बारे में उन्होंने सोचा भी नहीं था। अलेक्सिस जिम में मशीन में प्रेस अप्स कर रही थीं। इस दौरान उनका पालतू कुत्ता वहां पहुंच गया। उसने अपनी मालकिन को देखते ही उसे प्यार करना शुरू कर दिया। वो उसके टीशर्ट में घुस गया और उसे किस करने लगा। ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।