इंडिया में क्रिएटिविटी की कमी नहीं है। यहां तो ऐसे क्रिएटिव लोग भी मौजूद हैं, जो अपने टैलेंट से स्टैचूज को भी बात करने के लिए मजबूर कर देते हैं। इन दिनों इंटरनेट पर ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसकी क्रिएटिविटी देख आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।
भोपाल: इंडिया में क्रिएटिविटी की कमी नहीं है। यहां तो ऐसे क्रिएटिव लोग भी मौजूद हैं, जो अपने टैलेंट से स्टैचूज को भी बात करने के लिए मजबूर कर देते हैं। इन दिनों इंटरनेट पर ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसकी क्रिएटिविटी देख आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।
फेसबुक पर भोपाली क्रिएटिविटी नाम के पेज पर शेयर इस वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। वीडियो अंचित शर्मा नाम के शख्स ने बनाया है। लोग वीडियो के कमेंट्स में इस क्रिएटिविटी की तारीफ करते नजर आए।
वीडियो में दो लोग कार ड्राइव करते हुए रास्ते में मिलने वाली मूर्तियों से बातें करते नजर आ रहे हैं। वो हर मूर्ति से एक सवाल करते हैं और फिर उनसे जवाब मिलते ही थैंक्स बोलकर आगे भी निकल जाते हैं। इस वीडियो पर लोगों के अलग-अलग रिएक्शन भी आए हैं। एक यूजर ने लिखा कि अब कोई भी भोपाल में रास्ते नहीं भूलेगा।