वीडियो डेस्क। कोरोना संक्रमण ने सारी दुनिया को अपनी चपेट में ले लिया है। संक्रमण को फैलने से रोकने देश में 21 दिनों का लॉक डाउन किया गया है। अगर संक्रमण से बचना है, तो लॉक डाउन का सख्ती से पालन करना होगा।
वीडियो डेस्क। कोरोना संक्रमण ने सारी दुनिया को अपनी चपेट में ले लिया है। संक्रमण को फैलने से रोकने देश में 21 दिनों का लॉक डाउन किया गया है। अगर संक्रमण से बचना है, तो लॉक डाउन का सख्ती से पालन करना होगा। इस दौरान लापरवाही के अलावा कुछ शर्मनाक तस्वीरें सामने आ रही हैं। लोग बहानेबाजी करके पुलिस को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि, यह उनके और दूसरों के लिए खतरनाक साबित हो सकता है। वहीं पुलिस का डंडा भी इन लोगों पर खूब चल रहा है। वहीं कही पुलिस प्यार से समझा रही है तो कहीं सख्त हो रही है।