1 सितंबर से बदले ट्रैफिक रूल्स ने लोगों को परेशान कर दिया है। अभी तक कई लोगों पर हजारों का जुर्माना लगाया जा चुका है। कुछ मामलों ने तो नेशनल न्यूज में जगह बना ली। इसमें एक शख्स को 15 हजार की स्कूटी के लिए 23 हजार रुपए का जुर्माना देने की खबर भी शामिल है।
गुरुग्राम: 1 सितंबर से बदले ट्रैफिक रूल्स ने लोगों को परेशान कर दिया है। अभी तक कई लोगों पर हजारों का जुर्माना लगाया जा चुका है। कुछ मामलों ने तो नेशनल न्यूज में जगह बना ली। इसमें एक शख्स को 15 हजार की स्कूटी के लिए 23 हजार रुपए का जुर्माना देने की खबर भी शामिल है।
इसी बीच गुरुग्राम से एक वीडियो सामने आया है। यहां लोगों ने फाइन से बचने का अनोखा तरीका निकाला है। बिना हेलमेट बाइक या स्कूटी चलाने पर पकड़े जाने से पहले ही ये लोग गाड़ी को बंद कर हाथ से खींचते नजर आ रहे हैं।
इस वीडियो को आईपीएस अधिकारी पंकज नैन ने भी अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की है। वीडियो के साथ उन्होंने लिखा है कि चालान से बचने का इनोवेटिव तरीका। इसके बाद इस वीडियो को कई लोगों ने शेयर किया।