तमिलनाडु के कोयंबटूर में ईशा फाउण्डेशन के संस्थापक सद्गुरु ने 26वां महाशिवरात्रि उत्सव धूमधाम से मनाया है। शिवरात्रि पर यहां देश-दुनिया से आए हजारों भक्त शामिल हुए।
वीडियो डेस्क। तमिलनाडु के कोयंबटूर में ईशा फाउण्डेशन के संस्थापक सद्गुरु ने 26वां महाशिवरात्रि उत्सव धूमधाम से मनाया है। शिवरात्रि पर यहां देश-दुनिया से आए हजारों भक्त शामिल हुए। कई प्रसिद्ध गायक यहां प्रस्तुतियां दीं। प्रसिद्ध तमिल लोक संगीत गायक एन्थोनी दासन, और गायक कार्तिक, जिन्होंने कई दक्षिण भारतीय भाषाओं में गाने गाए हैं, कार्यक्रम में प्रस्तुतियां दी। दो गुजराती गायक पार्थिव गोहिल और आदित्य गाडवी का गायन हुआ। कबीर कैफे बैंड की लेबनान के ड्रमर्स के साथ जुगलबंदी हुई।