24 और 25 फरवरी को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दो दिन के भारत दौरे पर आए थे। दो दिवसीय दौरे के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ उनकी पत्नी मेलानिया, बेटी इवांका और दामाद जेरेड कुशनेर भी साथ थी। इस दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के पूरे परिवार ने 'ताज' का दीदार भी किया। ताजमहल देखने के बाद इवांका ट्रंप ने उसकी फोटो अपने इंस्टाग्राम पेज पर भी शेयर की थी।
वीडियो डेस्क। 24 और 25 फरवरी को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दो दिन के भारत दौरे पर आए थे। दो दिवसीय दौरे के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ उनकी पत्नी मेलानिया, बेटी इवांका और दामाद जेरेड कुशनेर भी साथ थी। इस दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के पूरे परिवार ने 'ताज' का दीदार भी किया। ताजमहल देखने के बाद इवांका ट्रंप ने उसकी फोटो अपने इंस्टाग्राम पेज पर भी शेयर की थी। बॉलीवुड एक्टर और मशहूर पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ ने इवांका ट्रंप के साथ की फोटोशॉप की हुई एक तस्वीर ट्विटर पर पोस्ट की है, जो वायरल हो रही है. इस तस्वीर में दिलजीत दोसांझ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप के साथ ताजमहल के पास बैठे नजर आ रहे हैं। दिलजीत दोसांझ के ट्वीट पर जवाब देते हुए इवांका ने लिखा, 'दिलजीत दोसांझ मुझे शानदार ताजमहल पर ले जाने के लिए धन्यवाद! यह एक ऐसा अनुभव था, जिसे मैं कभी नहीं भूलूंगी!। इसके अलावा भी इंवाके के कई फोटोज वायरल हो रहे हैं। लोग खूब मीम्स बना रहे है।