वीडियो केरल का है। वीडियो में देख सकते हैं कि कैसे बाइक से जा रहा एक युवक बस की चपेट में आ गया। बस बाइक को धकेलता हुआ आगे बढ़ गया। साथ ही युवक टायर में फंस गया।
केरल: सड़क दुर्घटना का सबसे बड़ा कारण लापरवाही होती है। जरा सा ध्यान हटने पर इंसान को जान से भी हाथ धोना पड़ जाता है। ऐसा ही एक वीडियो केरल से सामने आया।
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई ये पूरी घटना आपके रोंगटे खड़े कर देगा। चंद सेकंड्स के अंदर लोगों ने मौत को मात देने की कहानी देखी। इस वीडियो को लोग जमकर शेयर कर रहे हैं।
ये वीडियो केरल का है। वीडियो में देख सकते हैं कि कैसे बाइक से जा रहा एक युवक बस की चपेट में आ गया। बस बाइक को धकेलता हुआ आगे बढ़ गया। साथ ही युवक टायर में फंस गया। लेकिन मात्र 2 सेकंड में उसने खुद को टायर से अलग कर लिया और खड़ा हो गया।
वीडियो देखकर सभी युवक के बच जाने को चमत्कार बता रहे हैं। इस हादसे में युवक को मात्र कुछ खरोंचें आई। उसे तुरंत हॉस्पिटल ले जाया गया,जहां फर्स्ट एड के बाद उसे घर भेज दिया गया।