कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच लोग इसके संक्रमण बचने के लिए साफ-सफाई का पहले से कहीं ज्यादा ध्यान रख रहे हैं।
वीडियो डेस्क। कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच लोग इसके संक्रमण बचने के लिए साफ-सफाई का पहले से कहीं ज्यादा ध्यान रख रहे हैं। इसके लिए बड़ी मात्रा में हैंड वॉश और टॉयलेट पेपर खरीद रहे हैं. बड़ी मात्रा में टॉयलेट पेपर और हैंड वॉश खरीदे जाने के कारण बाजार में इनकी किल्लत हो रही है, जिसकी वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा है। ऑस्ट्रेलिया में तो टॉयलेट पेपर की कमी का मामला लड़ाई-झगड़े तक पहुंच गया है। टॉयलेट पेपर को लेकर हुए झगड़े का एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक मॉल की एक दुकान में तीन महिलाओं को टॉयलेट पेपर को लेकर आपस में झगड़ते हुए नजर आ रही हैं। झगड़े की शिकायत मिलने पर पुलिस ने उन्हें समन जारी किया है।