कुत्ते सबसे समझदार जानवर होते हैं। लेकिन क्या आपने कभी किसी ऐसे कुत्ते को देखा है, जिसे कुकिंग का शौक हो? ऐसा कुत्ता जिसे टोमेटो सॉस से लेकर मस्टर्ड सॉस तक की समझ हो।
अमेरिका: कुत्ते सबसे समझदार जानवर होते हैं। लेकिन क्या आपने कभी किसी ऐसे कुत्ते को देखा है, जिसे कुकिंग का शौक हो? ऐसा कुत्ता जिसे टोमेटो सॉस से लेकर मस्टर्ड सॉस तक की समझ हो।
इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक लेब्रा डॉग अपने मालिक के ऑर्डर के हिसाब से फ्रिज से सैंडविच बनाने के लिए सामान लाता दिखाई दे रहा है। ये कुत्ता काफी समझदारी से मालिक की बातें सुनता है और बाद में फ्रिज से सारी चीजें निकाल कर ले आता है।
इतना ही नहीं, इस कुत्ते को बियर की भी पहचान है। जब इसका मालिक बियर लाने को कहता है, तो ये समझदार कुत्ता वो भी ले आता है। इस वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं।