वीडियों में सेही और तेंदुआ आमने-सामने आ जाते हैं और दोनों के बीच लड़ाई होने लगती है। तेंदुआ सेही को अपने जबड़े में लेने की कोशिश करता है और अपना पूरा मुंह लहूलुहान करवा लेता है।
नई दिल्ली. तेंदुए और सेही के बीच लड़ाई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 58 सेंकेंड का यह वीडियो रोंगटे खड़े कर देने वाला है। भारतीय वन विभाग में नौकरी करने वाले प्रवीण कसवान ने ट्विटर पर यह वीडियो शेयर किया है। इस वीडियों में सेही और तेंदुआ आमने-सामने आ जाते हैं और दोनों के बीच लड़ाई होने लगती है। तेंदुआ सेही को अपने जबड़े में लेने की कोशिश करता है और अपना पूरा मुंह लहूलुहान करवा लेता है। सेही कांटे तेंदुए के मुंह में चुभ जाते हैं। वह दर्द से तड़प जाता है और दूसरी बार सेही की तरफ आंख उठाकर भी नहीं देखता।