सोशल मीडिया पर चेंग का अपने बच्चे को सुलाने का वीडियो सामने आया है। चेंग अपने बच्चे को पेट पर झूलाझुलाकर सुलाती नजर आई। इस वीडियो ने लोगों का दिल जीत लिया।
चीन: चेंगदू जायंट पांडा ब्रीडिंग रिसर्च बेस से एक वीडियो सामने आया है। यहां रहने वाली चेंग डा पांडा के दो बच्चे हैं। इसी साल उसने बेबी पांडा को जन्म दिया था। अब सोशल मीडिया पर चेंग का अपने बच्चे को सुलाने का वीडियो सामने आया है। चेंग अपने बच्चे को पेट पर झूलाझुलाकर सुलाती नजर आई। इस वीडियो ने लोगों का दिल जीत लिया। बच्चा बेहद आराम से मां के पेट पर लेटा झूला झूलता रहा।