आपने कई लोगों को देखा होगा, जो फिटनेस के प्रति काफी सजग रहते है। वो अपना वर्कआउट किसी भी हालत में मिस नहीं करते। लेकिन कुछ लोग इसे लेकर सनकी भी हो जाते हैं।
टेक्सास: आपने कई लोगों को देखा होगा, जो फिटनेस के प्रति काफी सजग रहते है। वो अपना वर्कआउट किसी भी हालत में मिस नहीं करते। लेकिन कुछ लोग इसे लेकर सनकी भी हो जाते हैं।
ऐसे ही एक सनकी का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। टेक्सास के बिजी रोड पर ये शख्स अपनी कार में ही डंबल निकाल कर एक्सरसाइज करने लगा। शख्स के पीछे से गुजर रहे एक आदमी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया।
सबसे हैरानी की बात तो ये है कि शख्स एक हाथ से ड्राइव कर रहा है तो दूसरे से एक्सरसाइज। वीडियो में आप उसे ट्राइसेप्स की एक्सरसाइज करते देख सकते हैं। एक मोमेंट के लिए वो डंबल को दूसरे हाथ में पकड़ने के लिए स्टेयरिंग भी छोड़ देता है। इस स्टंट का शख्स को काफी भयानक अंजाम भी भुगतना पड़ सकता था। लेकिन गनीमत थी कि कोई दुर्घटना नहीं हुई।
ये भी पढ़ें...
सुबह 5 से रात 8 बजे तक, ऐसे कटता है तिहाड़ जेल में कैदियों का समय
समुद्र में मछुआरे ने फेंका जाल, मछली की जगह फंसा 'एलियन'