आज के समय में लोग अपने साथ हुई किसी अजीबोगरीब चीज का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर देते हैं। जहां से कई बार वो वायरल हो जाते हैं।
हटके डेस्क: आज के समय में लोग अपने साथ हुई किसी अजीबोगरीब चीज का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर देते हैं। जहां से कई बार वो वायरल हो जाते हैं। इंटरनेट ने आज तक कई लोगों को फेमस कर दिया है। कई लोग इसका फायदा उठाने की भी कोशिश करते हैं। इसी को लेकर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स खाने के लिए खरीदी बिरयानी को प्लास्टिक का बताता नजर आया। शख्स ने चावल को निकालकर उससे बॉल्स बनाए और उसे कार पर उछालकर खेलने लगा। लेकिन उसने एक गलती कर दी। दरअसल, एक्सपर्ट्स ने ये क्लेम किया है कि अगर चावल को रगड़ा जाए, तो उससे निकलने वाले स्टार्च के कारण वो बॉल की शेप में आकर उछलने लगता है। लोगों ने वीडियो के अपलोड होने के बाद दोनों युवकों को जमकर गालियां दी। लोगों उन्हें रिसर्च करके वीडियो बनाने की सलाह देते नजर आए।