सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ। इस वीडियो में सड़कों पर सिर्फ बंदर ही बंदर नजर आए। ये वीडियो थाईलैंड का है।
हटके डेस्क: दुनियाभर में कोरोना वायरस के कारण खौफ का माहौल है। जिन जगहों पर पहले लोगों की भीड़ लगी रहती थी, आज वहां कोई नजर नहीं आता। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ। इस वीडियो में सड़कों पर सिर्फ बंदर ही बंदर नजर आए। ये वीडियो थाईलैंड का है। दरअसल, इस देश में लोग बंदरों को खिलाते हैं। अब कोरोना वायरस के कारण यहां आने वाले टूरिस्ट्स की संख्या काफी कम हो गई है। ऐसे में इन बंदरों के लिए खाने की कमी हो गई है। अब ये बंदर इस देश के कई शहरों में सड़कों पर उत्पात मचाते नजर आ रहे हैं।