सोशल मीडिया पर इन दिनों एक मुस्लिम लड़की 'नज़मा आपी' के वीडियो खूब वायरल हो रहे हैं। ये CAA और JNU हिंसा मामलों को मजाकिया अंदाज में बयां कर इंटरनेट सेंसेशन बनी हुई है।
वीडियो डेस्क। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक मुस्लिम लड़की 'नज़मा आपी' के वीडियो खूब वायरल हो रहे हैं। ये CAA और JNU हिंसा मामलों को मजाकिया अंदाज में बयां कर इंटरनेट सेंसेशन बनी हुई है। इस लड़की का नाम है सलोनी गौड़, जिसे आपने सोशल मीडिया पर 'नज़मा आपी' के नाम से सुना होगा। ये उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर की रहने वाली है। सलोनी को मिमिक्री करने का शौक है।सलोनी का एक यूट्यूब चैनल भी है । सलोनी गौड़ उर्फ नज़मा आपी का 'सलोनी' (Salonayyy) नाम का यूट्यूब चैनल है। इनके चैनल पर 1 लाख 66 हज़ार से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं। इस चैनल पर आपको फिलहाल 11 वीडियोज ही मिलेंगी।