भारत में कोरोनावायरस के मरीज लगातार बढ़ रहे हैं। राजस्थान में 21, आंध्रप्रदेश में 12, आगरा में 9, गुजरात में 7, दिल्ली में 2, साथ ही महाराष्ट्र-गोवा और जम्मू-कश्मीर में 1-1 मरीज मिला है।
वीडियो डेस्क। भारत में कोरोनावायरस के मरीज लगातार बढ़ रहे हैं। राजस्थान में 21, आंध्रप्रदेश में 12, आगरा में 9, गुजरात में 7, दिल्ली में 2, साथ ही महाराष्ट्र-गोवा और जम्मू-कश्मीर में 1-1 मरीज मिला है। इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या 2 हजार 603 हो गई है। 191 लोग ठीक हुए हैं और 73 की मौत हुई है। कोरोना को लेकर लोग अभी भी नहीं मान रहे हैं। जो हर तरह की लापरवाही देखी जा रही है। सोशल मीडिया पर जिसमें एक शख्स लोगों के घरों को कॉलोनियों को सैनेटाइज कर रहा है लेकिन उसकी केन में दवाई नहीं बल्कि पानी भरा है। नेता जी अपनी जनता को मूर्ख बना रहे हैं। मुंबई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।