वीडियो डेस्क। जहां पूरा विश्व कोरोना से लड़ रहा है। वहीं ये भाईसाहब एक लेडी रिपोर्टर से उलझ गए हैं। इनकी परेशानी भी बड़ी गजब है। इनको ना कोरोना से लेना देना है ना लॉकडाउन से इनको फर्क पड़ रहा है
वीडियो डेस्क। जहां पूरा विश्व कोरोना से लड़ रहा है। वहीं ये भाईसाहब एक लेडी रिपोर्टर से उलझ गए हैं। इनकी परेशानी भी बड़ी गजब है। इनको ना कोरोना से लेना देना है ना लॉकडाउन से इनको फर्क पड़ रहा है। इनकी परेशानी है कि इस रिपोर्टर ने इनको अंकल क्यों बोल दिया। ये इस महिला से ऐसा उलझे कि रिपोर्टर भी परेशान हो गई। अकंल कहने पर पाकिस्तानी ऐसा बौखलाया कि रिपोर्टर की बेइज्जती कर दी। साथ ही कहा कि आपने मुझे जिंदा दफ्न कर दिया।