केरल के एक 10 साल के फुटबॉलर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इसमें बच्चा जीरो एंगल से ऐसा किक लगाता है कि गेंद हवा में लहराते हुए गोल पोस्ट में जा समाती है।
वीडियो डेस्क। केरल के एक 10 साल के फुटबॉलर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इसमें बच्चा जीरो एंगल से ऐसा किक लगाता है कि गेंद हवा में लहराते हुए गोल पोस्ट में जा समाती है। इस बच्चे का नाम दानी पीके है और वह 5वीं कक्षा का छात्र हैं। दानी ने यह गोल मीनान्गडी में खेले गए ऑल केरल किड्स फुटबॉल टूर्नमेंट के फाइनल मैच में दागा। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने इसकी तारीफ की और लोगों ने इसे 'इंडियन मेसी' बताया।